नमस्ते!
मुझे ये बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि हाल ही में, हमारी हिंदी कम्युनिटी काफी बड़ी हो गई है! पहले हिंदी सबटाइटल्स पर काम करने वाले लोग बहुत कम हुआ करते थे और सब अकेले अलग-अलग ड्रामा में काम किया करते थे। पर अब हम सब साथ में काम करते हैं और लगभग हर टीम में 5-6 सबटाइटलर्स भी होते हैं
इन सब के बावजूद, Viki पर काफी ड्रामा हैं, जिन्हें अभी तक हिंदी में पूरा नहीं किया जा सका है। पूरा ना करने का कारण कुछ भी हो सकता है पर कारण क्या था वो मायने नहीं रखता, ज़रूरी बात यह है कि हमें मिल कर सारे आधे-अधूरे ड्रामा पूरे करने हैं।
मैंने कुछ महीनों पहले एक कलेक्शन बनाया था जिनमें वो ड्रामा शामिल हैं जो अभी ये कलेक्शन बनाते वक्त पूरे नहीं हुए थे।
मैं यहाँ किसीको ठेस पहुँचाने वाली बात नहीं कर रही हूँ, इस कलेक्शन में वो ड्रामा भी हैं जहाँ मैं मॉडरैटर हूँ। इस कलेक्शन में ध्यान उन ड्रामा पर ज़्यादा दिया गया था जो शुरू तो किये गए थे पर खत्म नहीं हो पाए।
इसी के साथ, इस थ्रेड के और भी कुछ काम हैं। अगर आप हिंदी कम्युनिटी में नए हैं या आपको किसी हिंदी सबटाइटलर की ज़रूरत है या आपको हिंदी कम्युनिटी या ड्रामा से जुड़ी किसी चीज़ से कोई परेशानी है तो यहाँ पर पोस्ट किया जा सकता है। इस बात का ध्यान रखते हुए कि जितना हो सके अपने पोस्ट हिंदी में ही लिखें।
जिस तरह इंग्लिश टीमों ने ये तय किया है कि अलग टीम होने के बावजूद भी सारे नाम एक ही तरह लिखें जाएंगे (बिना - के), मैं चाहती हूँ कि हमारी कम्युनिटी भी ऐसा कुछ करे कि हर ड्रामा में जितना हो सके नाम एक समान ही रहें। कारण यह है कि जो लोग हिंदी में ड्रामा देखते हैं, उन्हें इस बात से मतलब नहीं कि कौन ड्रामा को सबटाइटल कर रहा है या टीम के बीच क्या चल रहा है, उनके लिए हमें जितने अच्छे हो सके उतने अच्छे सबटाइटल लाने की कोशिश करनी चाहिए और ये भी ध्यान में रखना चाहिए कि उन्हें दो अलग सबटाइटलरों द्वारा लिखें गए सबटाइटल्स में बदलने में कोई दिक्कत ना हो।
साथ ही साथ, मैंने दो डॉक्युमेंट्स बनाए हैं खास नए सबटाइटलरों के लिए, जिन्हें फिलहाल थोड़ी दिक्कत होती है यह जानने में कि हमारी कम्युनिटी काम कैसे करती है।
इन दोनों डॉक्युमेंट्स को ज़रूर पढ़िएगा और अगर कोई बदलाव की ज़रूरत है तो ज़रूर बताइएगा।
अगर आप हिंदी कम्युनिटी में नए हैं और चाहते हैं आपको एक अच्छी शुरुआत मिले, तो इस फ़ॉर्म को भी ज़रूर भरिएगा।